कार सवार से लूट- मुठभेड में घायल लुटेरे समेत दो गिरफ्तार- माल भी..

कार सवार से लूट- मुठभेड में घायल लुटेरे समेत दो गिरफ्तार- माल भी..

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना ककरौली पुलिस ने कार सवार के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए मुठभेड़ में घायल लुटेरे समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लूटी गई नगदी के अलावा मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड तथा 315 बोर का तमंचा एवं कारतूस बरामद किए गए हैं।

बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर एसपी देहात आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी भोपा देवव्रत बाजपेई के नेतृत्व में ककरौली थाना अध्यक्ष की अगवाई में सब इंस्पेक्टर सुभाष कुमार, सब इंस्पेक्टर देवकीनंदन, सब इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल अवधेश सिंह, हेड कांस्टेबल अजीत सिंह, कांस्टेबल ललित मोरल, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार और हेड कांस्टेबल हरविंदर सिंह की टीम ने कार सवार से लूट की वारदात अंजाम देने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।

पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में मोहित कुमार पुत्र नरेंद्र चौहान निवासी ग्राम भुआपुर थाना ककरौली घायल हुआ है जबकि चंदन पुत्र सुरेश निवासी ग्राम भुआपुर थाना ककरौली को पुलिस द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस द्वारा दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी उस समय की गई जब चेकिंग अभियान चला रही टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। इस दौरान बदमाशों ने बताया कि वह 19 अगस्त को ईको सवार अमरजीत पुत्र सुखबीर सिंह निवासी ग्राम चौरा वाला थाना ककरौली से लूटे गए सामान की बरामदगी करा सकते हैं।

पुलिस जब दोनों को लेकर आश्रम चौराहा मंदिर के पीछे स्थित खेत में पहुंची तो वहां मोहित ने लूट के माल के साथ छुपाए गए पहले से लोडेड तमंचे से पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया और गांव धंधेड़ा की तरफ भाग खड़ा हुआ। फायरिंग की चपेट में आने से बाल बाल बची पुलिस टीम ने पीछा करते हुए मोहित को सरेंडर की वार्निंग दी, लेकिन उस पर इसका कोई असर नहीं हुआ।

इसके चलते पुलिस ने सूक्ष्म फायरिंग की जिसमें मोहित पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार मोहित को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

Next Story
epmty
epmty
Top