रोडवेज बस की ट्रक के साथ टक्कर-5 यात्रियों की मौत- दो दर्जन जख्मी

रोडवेज बस की ट्रक के साथ टक्कर-5 यात्रियों की मौत- दो दर्जन जख्मी
  • whatsapp
  • Telegram

जौनपुर। ओवरटेक करते समय बेकाबू हुई रोडवेज बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। बस का ड्राइवर टक्कर से पहले ही गाड़ी से कूद गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए दो दर्जन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि चलती बस को छोड़कर कूदा ड्राइवर मोबाइल पर बात कर रहा था।

जौनपुर जनपद के खेता सराय थाना क्षेत्र के गुरैनी बाजार इलाके में मंगलवार की देर रात हुए हादसे में वाराणसी से चलकर शाहगंज जा रही रोडवेज बस ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।


हादसे का शिकार हुए यात्रियों का कहना है कि रोडवेज बस का ड्राइवर गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात कर रहा था। तेजी के साथ ओवरटेक करते समय जैसे ही ट्रक सामने आया वैसे ही रोडवेज बस का ड्राइवर टक्कर होने से पहले ही अपनी गाड़ी से कूद गया।

परिणाम स्वरूप पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर हुई रोडवेज बस की सामने से आ रहे ट्रक के साथ सीधी टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि तकरीबन तीन फीट तक बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया।

इस दौरान बस की खिड़कियां और कांच पूरी तरह से चकनाचूर हो गए। हादसे से पहले बस के अगले केबिन के हिस्से में बैठे पैसेंजर सीटों में फंस गए। यात्रियों की चीख पुकार को सुनकर दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को इस बड़े हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बड़ी मशक्कत के बाद बस में फंसे घायलों को निकाल कर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया है।

मरने वाले लोगों में तीन पुरुष एक महिला तथा एक बच्चा शामिल है। पुलिस ने मृतकों केशव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top