रोडवेज बस की धान लदी ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर-मौके पर चीख पुकार

रोडवेज बस की धान लदी ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर-मौके पर चीख पुकार
  • whatsapp
  • Telegram

हैदराबाद। करीमनगर में हुए बड़े हादसे में धान लादकर ले जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली और रोडवेज बस के साथ हुई टक्कर में 20 पैसेंजर घायल हो गए हैं। हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर को भी चोटें आई है। सभी घायल अस्पताल में एडमिट कराए गए हैं।

मंगलवार को तेलंगाना के चेवेल्ला में लगातार दूसरे दिन हुए बड़े हादसे में आरटीसी बस की करीमनगर में धान लादकर ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली के साथ टक्कर हो गई।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को इस बड़ी दुर्घटना की जानकारी दी।

सूचना प्राप्त होते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जमा स्थानीय लोगों की सहायता से बस में फंसे घायलों को बाहर निकाल कर रेणुकुंटा के अस्पतालों में भर्ती कराया है। हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर को भी चोट आई है उसे भी ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

हादसे के समय मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक यात्रियों से भरी बस धान की बोरियों से लदे ट्रैक्टर के पीछे चल रही थी, लेकिन इसी दौरान ट्रैक्टर के ड्राइवर ने किन्हीं कारणों की वजह से पीछे देखे बगैर अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे आ रही बस की उसके साथ टक्कर हो गई।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top