देखते ही देखते सतलुज में समाई सड़क- स्कूलों में छुट्टी का ऐलान

देखते ही देखते सतलुज में समाई सड़क- स्कूलों में छुट्टी का ऐलान

शिमला। लगातार तबाही मचा रहे मानसून की तीन दिनी बारिश से मंडी जनपद के करसोग विधानसभा क्षेत्र का राजधानी शिमला से संपर्क पूरी तरह से कट गया है। तेज बहाव की वजह से सड़क सतलुज नदी में बह गई है। कल्लू और मंडी के स्कूलों में अवकाश डिक्लेयर कर दिया गया है।

सोमवार को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से हालात और भी अधिक भयंकर हो गए हैं। मंडी जनपद के करसोग विधानसभा क्षेत्र को राजधानी शिमला से जोड़ने वाला सड़क मार्ग सतलुज नदी से तेज बहाव से पानी में बह गया है।


सड़क के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से करसोग विधानसभा क्षेत्र का संपर्क राजधानी शिमला से पूरी तरह टूट गया है, जिसके चलते गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है। सड़क पर अब केवल पैदल चलने लायक ही जगह बची है।

उधर चंडीगढ़-मनाली फोरलेन भी पिछले 43 घंटे से लगातार बंद पड़ा हुआ है, रास्ते में फंसे सैकड़ो लोग गाड़ियों में बैठकर सड़क बहाली का इंतजार कर रहे हैं।

मगर मंडी के दवाडा और जोगनी मोड़ के पास पहाड़ी से बार-बार हो रहे लैंडस्लाइड की वजह से सड़क बहाली के काम में रुकावट आ रही है। निरंतर पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है।

उधर भारी बारिश और सड़कों की जर्जर स्थिति को देखते हुए कल्लू और मंडी जनपदों में आज स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top