RO एवं ARO परीक्षा- DM ने अफसरों साथ बैठक कर दिए यह निर्देश

RO एवं ARO परीक्षा- DM ने अफसरों साथ बैठक कर दिए यह निर्देश

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा- 2025 को नकल विहीन, शुचितापूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।


बुधवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आगामी 27 जुलाई को आयोजित की जाने वाली समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा को सकुशल, नकलविहीन, शुचितापूर्ण एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत व सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर के साथ जिला पंचायत सभागार में परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापकों, प्रबन्धकों व परीक्षा से सम्बन्धित अन्य अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की।


गोष्ठी के दौरान परीक्षा केन्द्रों व्यवस्थापकों एवं प्रबन्धकों सहित परीक्षा डयूटी से सम्बन्धित पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारियों को जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के बैठने, पेयजल आदि की उचित व्यवस्था करने, सीसीटीवी कैमरों को चेक करने, परीक्षा में फर्जीवाडा, नकल पर पूर्णतः रोक लगाने और परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए कडे प्रबंध करने को कहा।

जिलाधिकारी ने हिदायत दी है कि कही भी फर्जीवाडे की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कठोर कार्यवाही की जाये। इस दौरान उन्होंने सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की डयूटी लगाने, जनपद में यातायात व्यवस्था बनाये रखने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।


इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रुम में ही रखा जाए तथा स्ट्रांग रुम में सुरक्षा के उच्चतम मानकों का शत-प्रतिशत पालन हो।

उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर सभी सुरक्षा उपकरण पूरी तरह से कार्यशील रहें, जिससे प्रश्न-पत्र व उत्तर पुस्तिकाएं की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top