आरएलडी MLC का भौकाल- सनरूख से निकलकर की आतिशबाजी

मथुरा। राष्ट्रीय लोकदल के एमएलसी ने भौकाल दिखाने के लिए गाड़ी के सनरूफ से निकलकर आतिशबाजी की, इस दौरान MLC की गाड़ी रिहाईशी इलाके से होकर गुजर रही थी।
राष्ट्रीय लोकदल के एमएलसी योगेश नौहवार के फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट हुआ दिखाई दे रहा है, जिसमें राष्ट्रीय लोकदल के एमएलसी अपनी लग्जरी गाड़ी डिफेंडर के सनरूऊप से बाहर निकलकर खड़े हुए हैं और अपने हाथ में स्काई शॉट टाइप आतिशबाजी लेकर उसे आराम के साथ चला रहे हैं। तकरीबन 48 सेकंड का यह वीडियो दिवाली की रात का होना बताया जा रहा है।
फेसबुक अकाउंट पर जो वीडियो पोस्ट हुई है उसमें दिखाई दे रही गाड़ी पर विधायक लिखा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी रालोद MLC की है।
इस दौरान एक गाड़ी आगे चल रही है जिसमें बैठे लोग MLC के भौकाल का वीडियो बना रहे हैं, जिस समय सनरूफ से निकलकर एमएलसी द्वारा आतिशबाजी की जा रही थी, उस वक्त उनकी लग्जरी गाड़ी रिहायशी इलाके से होकर गुजर रही थी।


