नदी नाले उफान पर- घरों में घुसा पानी- सडकें जलमग्न- स्टेट हाईवे बंद

भोपाल। लगातार हो रही बारिश से सिंगोली की ब्राह्मणी एवं ताल नदी इस समय पूरे उफान पर है। सड़क पर भारी मात्रा में पानी का जमाव हो जाने से नीमच- कोटा स्टेट हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है। कई नदी नालों के उफान पर होने से लोगों के घरों में पानी घुस गया है।
सोमवार को राज्य के कई इलाकों में जमकर हो रही बारिश लोगों के लिए बुरी आफत बन गई है, हालात ऐसे हो चले हैं कि बारिश का पानी अब लोगों के घरों में घुसकर वहां पर अपना कब्जा करने में लगा हुआ है।
सिंगोली की ब्राह्मणी एवं ताल नदी इस समय पूरे उफान पर है। जिसके चलते सड़क पर भारी मात्रा में पानी का जमाव हो जाने से नीमच- कोटा स्टेट हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है।
हाईवे के बंद होने से अनेक गाड़ियां रास्ते में ही खड़ी हो गई है, जिले के कई नदी नाले इस समय पूरे उफान पर हैं, जिसके चलते बेकाबू हुआ पानी अब लोगों के घरों में घुसने लगा है।
भारी बारिश और जल भराव से कई गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। अनेक इलाके ऐसे हैं कि वह अब अपने घर और गांव तक सीमित रह गए हैं। प्रशासन राहत कार्य चलाने पर जुटा हुआ है।