फॉलोअर्स बढ़ाने को रखी जान हथेली पर- दो पहियों पर दौड़ाया ई रिक्शा

जयपुर। सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए फॉलोअर्स की संख्या में बढ़ोतरी को लोग जान हथेली पर रखने से नहीं चूक रहे हैं। राजधानी में फॉलोअर्स बढ़ाने को ई रिक्शा ड्राइवर ने जान को हथेली पर रखकर दो पहियों के सहारे ई रिक्शा को सड़क पर दौड़ाया। स्टंट करने वाले ई रिक्शा ड्राइवर के खिलाफ पहले से ही चार आपराधिक मामले दर्ज है।
जयपुर पुलिस द्वारा राजधानी में ई-रिक्शा से खतरनाक स्टंट कर अपनी तथा अन्य लोगों की जान को खतरे में डालने वाले ई रिक्शा ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है।

विद्याधर नगर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया ई रिक्शा ड्राइवर सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए स्टंट करते हुए दो पहियों पर ई रिक्शा को दौड़ा रहा था।
सोशल मीडिया पर इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए खतरनाक स्टंटबाज ई रिक्शा ड्राइवर को बुधवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ किए जाने पर आरोपी ने बताया है कि वह सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए स्टंट के वीडियो बनाकर उन्हें अपलोड करता है। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए ड्राइवर के खिलाफ पहले से ही स्थान में चार आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस पहले भी कई मर्तबा ड्राइवर का चालान काट चुकी है।