आफत में राहत- आज नहीं अलर्ट-2 हफ्ते बाद बजी स्कूलों की घंटी

आफत में राहत- आज नहीं अलर्ट-2 हफ्ते बाद बजी स्कूलों की घंटी

अमृतसर। बुरी तरह से आफत में घिरे पंजाब के लोगों को आज उस समय थोड़ी राहत मिलती दिखाई दी है जब मौसम विभाग की ओर से किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। बाढ़ग्रस्त इलाकों को छोड़कर अधिकतर स्कूलों में आज घंटी बजने से बच्चों की चहचहाहट शुरू हो गई है।

मंगलवार को भी बाढ़ की चपेट में आए पंजाब से खतरा टला नहीं है, अभी तक सभी 23 जनपद बाढ़ की चपेट में आए हुए हैं। पंजाब में नदियां भी पूरे उफान पर बह रही है। लुधियाना में अभी भी बाढ़ का खतरा बना हुआ है। हालांकि अन्य जनपदों में सरकार और प्रशासन तथा समाजसेवी संस्थाओं की तरफ से टूटे एवं क्षतिग्रस्त हुए बांधों को भरने का काम तेजी के साथ किया जा रहा है।

भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से आज के लिए राज्य में कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, जिसके चलते मानसूनी बारिश से बुरी तरह परेशान लोगों ने राहत की साथ महसूस की है। अगले एक सप्ताह तक मौसम विभाग ने ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है।

हालांकि इस दौरान सामान्य बारिश का अनुमान भी जताया गया है। इस दौरान तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

Next Story
epmty
epmty
Top