मानसून में राहत की बारिश- गैस सिलेंडर के दामों में कमी- अब मिलेगा..

नई दिल्ली। मानसून की ओर से चारों तरफ खड़ी की गई आफत के बीच देश की पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से उपभोक्ताओं पर राहत की बारिश की गई है। कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपए से भी अधिक की कटौती किए जाने से अब पब्लिक को पहले के मुकाबले कम दाम चुकाने पड़ेंगे।
मंगलवार को देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती किए जाने का ऐलान किया है। आज से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 58 रुपए 50 पैसे की कटौती की गई है।
राजधानी दिल्ली में 58 रुपए 50 पैसे की कटौती के बाद अब 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की खुदरा कीमत 1665 रुपए हो गई है।
देश की पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से मई महीने में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 24 रुपए 50 पैसे की कटौती की गई थी।
घरेलू उपयोग में आने वाले 14 किलो 200 ग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमतों के साथ पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है, घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमतों को फिलहाल स्थिर रखा गया है।