आफत के बाद राहत-शुरु होगी चारधाम यात्रा-फिर से गूंजेंगे जयकारे

आफत के बाद राहत-शुरु होगी चारधाम यात्रा-फिर से गूंजेंगे जयकारे

देहरादून। उत्तराखंड की चार धाम यात्रा शुरू होने का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं के लिए मानसूनी आफत के बाद अब राहत भरी खबर आई है। चार धाम यात्रा शनिवार से एक बार फिर से शुरू हो रही है। चार धाम यात्रा मार्ग पर अब एक बार फिर से श्रद्धालुओं के भगवान संबंधी जयकारे गूंजते हुए दिखाई देंगे।

शनिवार से उत्तराखंड में जग प्रसिद्ध चार धाम यात्रा को फिर से शुरू किया जा रहा है। उत्तरकाशी के धराली में हुई बादल फटने की आपदा के बाद गंगोत्री और यमुनोत्री के रास्ते बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे।

चारों तरफ आई प्राकृतिक आपदा के दृष्टिगत चार धाम यात्रा पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ब्रेक लग गया था।

मानसूनी आफत और प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त हुए रास्तों को अब ठीक कर दिया गया है। गंगोत्री मार्ग आवाजाही के लिए पूरी तरह से खोला जा चुका है और यमुनोत्री मार्ग तक आवा गमन के लिए लगभग पूरी तरह से तैयार है।

केदारनाथ और बद्रीनाथ के रास्ते भी पूरी तरह से साफ हो चुके हैं, जिसके चलते चार धाम यात्रा प्रबंधन ने शनिवार से एक बार फिर से यात्रा को शुरू करने का फैसला लिया है।

चार धाम यात्रा प्रबंधन और सरकार की ओर से चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा गया है कि वह पहले मौसम की जानकारी जरुर हासिल कर ले।

चार धाम यात्रा को लेकर ऋषिकेश एवं हरिद्वार में ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर फिर से खोल दिए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top