बिल्डर के दफ्तर पर ताबड़तोड़ फायरिंग-दफ्तर की दीवारों एवं गाड़ियों पर

बिल्डर के दफ्तर पर ताबड़तोड़ फायरिंग-दफ्तर की दीवारों एवं गाड़ियों पर
  • whatsapp
  • Telegram

गुरुग्राम। हथियारबंद बदमाशों ने MNR बिल्डर के दफ्तर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए इलाके में बुरी तरह से दहशत फैला दी, लगातार 25 से 30 राउंड गोलियां चलाई जाने से इलाके के लोग दहशत से कांप उठे। दफ्तर की दीवारों एवं लग्जरी गाड़ियों पर गोलियों के निशान मिले हैं।

हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर- 45 स्थित MNR बिल्डर के दफ्तर पर धावा बोलते हुए हथियारबंद बदमाशों ने बृहस्पतिवार की रात ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। लगातार 25 से 30 राउंड गोलियां चलने से उनकी आवाज को सुनकर इलाके के लोगों में बुरी तरह से दहशत पसर गई। हालांकि फायरिंग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन दफ्तर की दीवारों और लग्जरी गाड़ियों पर जिस तरह से गोलियों के निशान मिले हैं उसे हथियारबंद बदमाशों के इरादों का पता चल रहा है।


घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक धमकी भरा पोस्ट वायरल हुआ है, इसमें सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग करवाने वाले कुख्यात गैंगस्टर दीपक नांदल ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया है कि यह अटैक आर्थिक विवाद के चलते अंजाम दिया गया है।

उसने साफ तौर पर कहा है कि जिन लोगों पर उसका पैसा बकाया है वह तुरंत उसे चुकता कर दें अन्यथा उन्हें इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे क्राइम ब्रांच को जांच के लिए सौंप दिया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top