आतंकियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी- लश्कर के जमील का घर उड़ाया

आतंकियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी- लश्कर के जमील का घर उड़ाया

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से घाटी में सक्रिय आतंकियों के खिलाफ लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही करने में लगे सुरक्षा बलों ने अब लश्कर के जमील अहमद के घर को उड़ा दिया है। हमले के बाद पिछले तीन दिनों के भीतर सुरक्षा बलों ने जिला अधिकारियों के साथ मिलकर घाटी में कई आतंकियों को अपना निशाना बनाया है और उनकी संपत्तियों को नष्ट किया है।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद दनादन कार्यवाही कर रहे सुरक्षा बलों द्वारा अभी तक कश्मीर में 8 आतंकवादियों के घरों को या तो बम से उड़ा दिया गया है या फिर बुलडोजर की सहायता से उन्हें जमींदोज डोज कर दिया गया है।

लश्कर ए तैयबा के एक और आतंकवादी जमील अहमद के घर को सुरक्षा बलों द्वारा शनिवार को उड़ा दिया गया है। इससे एक दिन पहले कश्मीर में सक्रिय लश्कर के दो आतंकवादियों के घरों को भी सुरक्षा बलों द्वारा उड़ा दिया गया था, इनमें एक मकान शोपियां जनपद में अदनान शफी का था तो दूसरा फारूक अहमद का, जो मौजूदा समय में पाकिस्तान से भारत में अपनी आतंकी गतिविधियों को संचालित कर रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top