घर के बाहर धांय धांय करके डॉक्टर से मांगी रंगदारी- कबड्डी प्लेयर अरेस्ट

घर के बाहर धांय धांय करके डॉक्टर से मांगी रंगदारी- कबड्डी प्लेयर अरेस्ट

लुधियाना। पंजाब में खेल और अपराध के खतरनाक गठजोड़ को उजागर करते हुए निजी डॉक्टर के घर के बाहर गोलियां चला कर 30 लाख रुपए की फिरौती मांगने के सिलसिले में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में शामिल पांच अन्य आरोपी अभी फरार है।

शुक्रवार को पंजाब के भीतर चल रहे खेल और अपराध के खतरनाक गठजोड़ को उजागर करते हुए अमृतसर देहात पुलिस ने एक निजी डॉक्टर से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगने और नहीं देने पर उसके घर के बाहर फायरिंग करने के मामले में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्लेयर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक पंजाब के लोपोके थाना क्षेत्र के गांव भिलोंवाल के रहने वाले निजी डॉक्टर युवराज नंदा को फोन कर जान से मारने की धमकी देते हुए उनसे 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी।

फिरौती की यह रकम डॉक्टर द्वारा देने से इनकार कर देने पर 4 जून को आरोपी डॉक्टर के घर पहुंचे और वहां पर फायरिंग कर वारदात से इलाके में दहशत फैला दी।

पुलिस द्वारा की गई जांच के दौरान तकनीकी तथा मानवीय सूचनाओं के आधार पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तरनतारन जनपद के गांव सोहल के रहने वाले गुरलाल सिंह को गिरफ्तार किया है।

डीएसपी इंद्रजीत सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के पास से 30 बोर की एक नाजायज पिस्टल भी बरामद की गई है, जिसका फायरिंग में इस्तेमाल किया गया था।

डीएसपी ने बताया है कि डॉक्टर से फिरौती मांगने और नहीं देने पर उसके घर के बाहर गोली चलाने के मामले में गिरफ्तार किया गया गुरलाल सिंह अंतरराष्ट्रीय स्तर का कबड्डी खिलाड़ी है और उसका आपराधिक गिरोह के साथ होने का संदेह है।

पुलिस को इस मामले में पांच अन्य आरोपियों की तलाश है, जिनमें तीन बदमाश कबड्डी खिलाड़ी होना बताए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top