सोमवार तक नहीं होंगे रामलला के दर्शन-अन्य मंदिरों के भी बंद रहेंगे कपाट

अयोध्या। श्री राम मंदिर हनुमानगढ़ी और कनक भवन आदि मंदिरों में दोपहर बाद दर्शन नहीं हो पाएंगे। सोमवार की सवेरे श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचकर भगवान का दर्शन पूजन कर सकेंगे।
रविवार को लगने वाले चंद्र ग्रहण की वजह से दोपहर 12:57 से सूतक लग जाएगा, इसी के चलते दोपहर बाद से भगवान राम की नगरी अयोध्या में श्री राम मंदिर, हनुमानगढ़ी और कनक भवन आदि मंदिरों के दर्शन बंद हो जाएंगे। शाम को इन मंदिरों में जागरण, आरती, भोग और दर्शन आदि के कार्यक्रम भी नहीं होंगे।
सूतक लगने के साथ ही श्री राम मंदिर समेत अयोध्या धाम के सभी प्रमुख मठ एवं मंदिरों के कपाट दोपहर बाद श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से बंद कर दिए जाएंगे। शाम के समय इन मंदिरों में जागरण, आरती और दर्शन आदि भी नहीं होंगे।

ग्रहण की समाप्ति के बाद विधि विधान के साथ मंदिरों का शुद्धिकरण होगा, इसके बाद 8 सितंबर की सबेरे यानी सोमवार को श्रद्धालु एक बार फिर से रामलला, हनुमानगढ़ी, कनक भवन श्री राम बल्लभाकुंज समेत अन्य मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे।
संतों का कहना है कि ग्रहण काल के दौरान मंदिरों के कपाट बंद रखना सनातन परंपरा का हिस्सा है। इस दौरान श्रद्धालु घर पर रहकर मंत्र, जाप, भजन, कीर्तन और धार्मिक पाठ का आयोजन कर पुण्य लाभ अर्जित कर सकते हैं।