टॉयलेट जाते समय सड़क पार करते वक्त रमेश को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर-मौत

टॉयलेट जाते समय सड़क पार करते वक्त रमेश को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर-मौत

चंडीगढ़। हरियाणा के फरीदाबाद में सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। टॉयलेट के लिए सड़क पार कर रहे रमेश को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक पास में ही स्थित मिनी स्वीट्स हाउस में काम करता था।

गौरतलब है कि हरियाणा के फरीदाबाद जिले के मुजेसर थाना क्षेत्र के सेक्टर-22 में सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। स्थानीय लोगों के मुताबिक, रमेश नाम का व्यक्ति सुबह काम पर जाने से पहले टॉयलेट करने के लिए सड़क पार कर रहा था, तभी अचानक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने उसे टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रमेश सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रमेश पास में ही स्थित मिनी स्वीट्स हाउस में कर्मचारी था और रोजाना सुबह इसी रास्ते से गुजरता था। हादसे के बाद आरोपी चालक स्कॉर्पियो गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके। फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top