कारागार में मना राखी का पर्व- बहनों ने भाइयों से मिलकर जताया स्नेह

जौनपुर। रक्षा बंधन का पर्व शनिवार को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जौनपुर जिला कारागार के बाहर अपने भाइयों से मिलने के लिए बहनों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। दूर-दूर से आई बहनें हाथों में राखी और मिठाइयाँ लेकर जेल में दाखिल हुईं। भाइयों से मिलकर उन्होंने आरती उतारी, माथे पर तिलक लगाया और राखी बाँधकर अपनी खुशी जाहिर की। भाइयों ने भी जीवनपर्यंत उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया।
मान्यता है कि रक्षा बंधन भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक है, और बहन चाहे कहीं भी हो, इस दिन अपने भाई को राखी बाँधने ज़रूर पहुँचती है। कुछ बहनों की आँखें भाइयों की कलाई पर राखी बाँधते समय नम हो उठीं। जेल अधीक्षक दीपांकर भारती ने बताया कि जेल मंत्री के निर्देश पर कारागार में बहनों के बैठने के लिए पंडाल और कुर्सियों की व्यवस्था की गई थी। यह कार्यक्रम तीन शिफ्टों में आयोजित हुआ। जिन बहनों के पास मिठाई नहीं थी, उनके लिए जेल प्रशासन की ओर से मिठाई उपलब्ध कराई गई।