धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा को राजभर ने दिया ड्रामा करार- बोले नेता..

मथुरा। बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा वृंदावन तक निकाली जा रही सनातन एकता पदयात्रा को उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने ड्रामा करार देते हुए कहा है कि बाबा बागेश्वर नेता बनना चाहते हैं।
सोमवार को बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा देश की राजधानी दिल्ली से लेकर हरियाणा होते हुए वृंदावन तक निकाली जा रही सनातन एकता पदयात्रा को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने ड्रामा करार दिया है।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बाबा बागेश्वर की सनातन एकता पदयात्रा को ड्रामा करार देते हुए कहा है कि यह साधु महात्मा सिर्फ नेता बनने के लिए इतना ड्रामा करते हैं। यह साधु महात्मा फेमस होना चाहते हैं।
उन्होंने कहा है कि चर्चाओं में आने के बाद बाबा बागेश्वर कोई ना कोई पॉलिटिकल पार्टी ज्वाइन कर लेंगे और इसके बाद स्वामी चिन्मयानंद और साक्षी महाराज की तरह सांसद बन जाएंगे।


