राज ठाकरे का उद्धव ठाकरे को सरप्राइज हैप्पी बर्थडे गिफ्ट- 6 साल बाद..

मुंबई। हिंदी भाषी लोगों के खिलाफ मारपीट के मामलों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने अपने भाई उद्धव ठाकरे को सरप्राइज गिफ्ट दिया है। तकरीबन 6 साल बाद अचानक मातोश्री पहुंचे राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे को कहा हैप्पी बर्थडे भाई।
रविवार को महाराष्ट्र की राजनीति में अचानक घटे एक बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत सियासी गलियारों में किसी ने भी ऐसा नहीं सोचा था कि महाराष्ट्र में हिंदी भाषी लोगों के साथ मारपीट के मामलों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे आज शिवसेना उद्धव के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए मातोश्री पहुंच जाएंगे,? ठाकरे परिवार को भी शायद इस बात की उम्मीद नहीं थी।
महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर से सियासी तूफान लाने वाले इस घटनाक्रम के अंतर्गत महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे आज अचानक मातोश्री स्थित पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास पर पहुंचे और उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
इससे पहले राज ठाकरे एवं उद्धव ठाकरे वर्ली में आयोजित की गई मराठी विजय रैली में एक साथ नजर आए थे। रविवार को तकरीबन 6 साल बाद राज ठाकरे ने मातोश्री पहुंचकर उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की शुभकामनाएं देकर सभी को बुरी तरह से चौंका दिया है।