वजूद बचाने को फड़फड़ा रहे राज ठाकरे ने की फडणवीस से मुलाकात-अटकलों..

वजूद बचाने को फड़फड़ा रहे राज ठाकरे ने की फडणवीस से मुलाकात-अटकलों..
  • whatsapp
  • Telegram

मुंबई। तकरीबन खत्म होते जा रहे वजूद को बचाने की कवायद में जुटे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया द्वारा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात किए जाने को लेकर राजनीतिक हलकों में अब अटकलें का दौर शुरू हो गया है।

बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आधिकारिक बंगलें वर्षा में पहुंचकर चीफ मिनिस्टर के साथ मुलाकात की है। पिछले दिनों ही उद्धव शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से हाथ मिलाने वाले राज ठाकरे की आज मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात के बाद राज्य के राजनीतिक हलकों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है।

उधर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच हुई मुलाकात को लेकर राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार ने कहा है कि राज्य में संवाद बनाए रखना एक परंपरा है। कई नेता एक दूसरे के साथ-साथ मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करते हैं। वह चाहे सत्ता में हो अथवा नहीं?

उन्होंने कहा है कि मनसे मुखिया राज ठाकरे और मुख्यमंत्री फडणवीस की मुलाकात को राजनीतिक रंग देने की जरूरत नहीं है।

उल्लेखनीय है कि शिवसेना उद्धव के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के साथ हाथ मिलाने के बाद बेस्ट एंप्लाइज को ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के चुनाव में उद्धव ठाकरे की अगवाई वाली शिवसेना यूबीटी और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी मनसे के बीच हुए गठबंधन के पहले ही संयुक्त मुकाबले में भाइयों के गठबंधन को करारी हार मिली है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top