हिंदी से एलर्जी रखने वाले राज ठाकरे फिर गुर्राये- बोले बीजेपी सांसद...

मुंबई। डूबती पार्टी की नैय्या को पार लगाने के लिए हिंदी से एलर्जी रखने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के सुप्रीमो राज ठाकरे ने एक बार फिर से मारपीट और हिंसा की भाषा का इस्तेमाल करते हुए भाजपा सांसद को डूबा डूबा कर करने का ऐलान किया है। उधर राज ठाकरे की जुबान को लेकर बीजेपी सांसद ने कहा है कि मैंने हिंदी से एलर्जी रखने वाले आंकड़े को राष्ट्रभाषा सिखा दी है।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के सुप्रीमो राज ठाकरे ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के एक सांसद ने पिछले दिनों कहा था कि मराठी लोगों को हम यहां पटक पटक कर मारेंगे। इसके जवाब में राज ठाकरे ने भी हिंसा की भाषा का सहारा लेते हुए कहा है कि तुम मुंबई आ जाओ यहां के समुद्र में तुम्हें डूबा डूबा कर मारेंगे।
राज ठाकरे ने मुंबई में आयोजित एक जनसभा के दौरान कहा कि मैं यहां भाषा को लेकर कोई विवाद भड़काने नहीं आया हूं, लेकिन सावधान रहो तुम्हारे साथ कुछ भी हो सकता है। मैं हिंदू हूं लेकिन मेरे ऊपर हिंदी थोपी नहीं जा सकती है।
राज ठाकरे के इस बयान को लेकर अब भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि मैंने ठाकरे को हिंदी सीखा दी है, इससे पहले निशिकांत दुबे ने 8 जुलाई को कहा था कि आप अपने घर महाराष्ट्र में अगर बहुत बड़े बाॅस हो तो चलो बिहार, चलो यूपी, चलो तमिलनाडु। तुमको पटक पटक कर मारेंगे।
बीजेपी सांसद दुबे ने यह जवाब राज ठाकरे के उस बयान को लेकर दिया था जिसमें हिंदी से एलर्जी रखने वाले राज ठाकरे ने कहा था कि मराठी ना बोलने पर मारो, लेकिन उसका वीडियो मत बनाओ।