शिक्षा पर पड़ी बारिश की मार- कर दिए 12वीं तक के स्कूल बंद

शिक्षा पर पड़ी बारिश की मार- कर दिए 12वीं तक के स्कूल बंद

देहरादून। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से लोगों के सामने खड़ी हो रही दुश्वारियां का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। तेज बारिश की वजह से आज राजधानी और जनपद में कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए केदारनाथ धाम यात्रा 3 दिन के लिए रोक दी गई है।

मंगलवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पूरी रात से ही जोरदार बारिश हो रही है, तेज बारिश का ही यह असर रहा है कि मूसलाधार बारिश के पानी के तेज बहाव में कई गाय बहती हुई चली गई, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है।

लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते आज राजधानी देहरादून और जनपद भर के कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

उधर माल देवता क्षेत्र में नदी में आए पानी के उफान से आसपास मौजूद मकान को नुकसान भी पहुंचा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में 12 से 14 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इसी वजह से श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ धाम की यात्रा तीन दिन के लिए रोक दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top