बारिश का कहर जारी- नदी के भीतर समाया 450 साल पुराना मंदिर

लखनऊ। लगातार हो रही बारिश से लगातार घट रहा नदियों का जलस्तर अब एक बार फिर से उफान की तरफ चल पड़ा है। गाजीपुर में बारिश की वजह से 400 साल पुराना मंदिर नदी के अंदर समा गया है।
सोमवार को उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में चल रहे बारिश के दौर के बीच गाजियाबाद में सवेरे के समय हल्की बारिश हुई है। आज उत्तर प्रदेश के 33 जनपदों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते इस दौरान 40 किलोमीटर से लेकर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।

इस बीच गाजीपुर में लगातार हो रही बारिश के दौरान 450 साल पुराना मंदिर नदी के भीतर समा गया है। उधर गोंडा में घाघरा और सरयू का जलस्तर घटने से अब दोनों ही नदियों में कटान शुरू हो गया है, इससे पहले शनिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के 31 जनपदों में झमाझम बारिश हुई थी, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सात जनपदों में हल्की बारिश दर्ज की गई थी।