बारिश का संत की पदयात्रा में अड़ंगा- प्रेमानंद महाराज ने स्थगित की....

बारिश का संत की पदयात्रा में अड़ंगा- प्रेमानंद महाराज ने स्थगित की....

मथुरा। बारिश ने संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा में अड़ंगा लगाते हुए उनकी पद यात्रा को स्थगित कर दिया है। पूरी रात रुक-रुक कर होती रही बारिश के चलते संत को अपनी पदयात्रा स्थगित करनी पड़ी है।

बृहस्पतिवार की सवेरे रोजाना पदयात्रा पर निकलने वाले संत प्रेमानंद महाराज के दर्शनों से श्रद्धालुओं को आज वंचित रहना पड़ा है। मथुरा में बीते दिन शुरू हुई बारिश रात भर रुक-रुक कर होती रही।


बारिश के नहीं थमने की वजह से संत प्रेमानंद महाराज को आज अपनी पदयात्रा स्थगित करनी पड़ी है। देर रात से ही संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए पदयात्रा मार्ग पर घंटों से खड़े भक्तों को पदयात्रा के स्थगित होने से मायूस होकर वापस लौटना पड़ा है।

उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को उत्तर प्रदेश में मानसून की एंट्री हो चुकी है, जिसके चलते राज्य के कई बड़े शहरों में बीते दिन झमाझम बारिश हुई है। बारिश से जहां तापमान में गिरावट हुई है, वहीं पब्लिक को चिलचिलाती गर्मी से भारी राहत मिली है।

Next Story
epmty
epmty
Top