आफत बनी बारिश-धड़ाधड़ गिर रहे मकान-मलबे में दबे कई लोग- गृहस्थी का..

आफत बनी बारिश-धड़ाधड़ गिर रहे मकान-मलबे में दबे कई लोग- गृहस्थी का..
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए अब मुसीबत बनकर टूट रही है, कई परिवारों की मुश्किल बढ़ाते हुए बारिश ने कई मकान अपनी चपेट में लेकर धरती पर गिरा दिए हैं। मकान गिरने के हादसे में घायल हुए दो लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार को जनपद भर के स्कूलों में आज बारिश के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन की ओर से अवकाश घोषित किया गया है। लगातार हो रही बारिश से अब लोगों पर आफत भी टूटती दिखाई देने लगी है।

जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव घिस्सूखेड़ा में रहने वाले मदन प्रजापति का मकान झमाझम बारिश के दौरान भरभराकर गिर गया, जिससे घर के भीतर रखा समान मलबे में दब गया।


उधर बिरालसी गांव में हुए मकान गिरने के हादसे में सोनू कुमार के मकान की छत तेज आवाज के साथ नीचे आ गिरी, जिसके चलते मलबे में दबे सोनू और उसकी पत्नी को आसपास के लोगों ने बाहर निकाल कर दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया।

उधर थाना क्षेत्र के ही गांव हो रोनी हरजीपुर में रहने वाले बिल्ला पुत्र तेजवीर का मकान गिरने से गृहस्थी का सारा सामान उसके मलबे में दब गया। कुल्हेडी गांव के निवासी आदिल पुत्र मकान का मकान भी बारिश की चपेट में आकर जब ढह गया। आदिल ने मौके से भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई गिरे। मकान के मलबे की चपेट में आकर आदिल का घर और सामान भी नष्ट हो गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top