रेल पटरियों पर जलभराव के कारण रेलवे की हार्बर लाइन की सेवाएं स्थगित

मुंबई, मध्य रेलवे ने रेल पटरियों पर पानी भरने के कारण मंगलवार सुबह 11:20 बजे से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और कुर्ला स्टेशनों के बीच सभी हार्बर लाइन सेवाएं स्थगित कर दी है।
महाराष्ट्र में लगातार बारिश के बाद होने से मिठी नदी का जलस्तर बढ़ने से आस-पास के रेल खंडों में दरार आ गई, जिससे अगली सूचना तक ट्रेनों को रोकना पड़ा। पटरियों पर जलभराव के कारण कुर्ला और सायन के बीच मुख्य लाइन की सेवाएं भी स्थगित कर दी गईं है।
मध्य रेलवे के मुंबई मंडल के मंडल रेल प्रबंधक हिरेन मीणा ने सोशल मीडिया पोस्ट में हार्बर लाइन पर ट्रेन सेवाओं के स्थगित किए जाने की पुष्टि की है। रेलवे अधिकारी स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं और मौसम में सुधार होने तक मरम्मत के प्रयास जारी हैं।
मीणा ने सोशल मीडिया के ज़रिए नागरिकों से अनावश्यक यात्रा से बचने का आग्रह किया है।