पांच जिलों में छापेमारी- 328 हथियार एवं गोला बारूद का जखीरा बरामद

इंफाल। सुरक्षा बलों की ओर से चलाए गए जॉइंट सर्च ऑपरेशन में बड़ी संख्या में हथियारों एवं गोला बारूद का जखीरा हाथ लगा है। बरामद किए गए हथियारों में सेल्फ लोडिंग राइफल्स और इंसाफ जैसी राइफल भी शामिल है।
रविवार को मणिपुर पुलिस के एडीजीपी ल्हारी दोरजी ल्हाटू ने बताया है कि मणिपुर पुलिस, सेंट्रल आर्म्ड पुलिस, सेना एवं असम राइफल्स की जॉइंट टीम ने बीते दिन की आधी रात राज्य के पांच जनपदों में व्यापक स्तर पर छापा मार कार्यवाही की थी।
सुरक्षा बलों के इस ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन में 151 एसएलआर राइफल, 65 इंसास राइफल, 6 एके सीरीज राइफल, दो अमोघ राइफल, एक एआर 15 राइफल, पांच कार्बाइन बंदूक, 2 MP5 बंदूक, 12 लाइट मशीन गन तथा 6 पिस्टल समेत अन्य युद्ध सामग्री बरामद हुई है।
एडीजीपी ने बताया है कि इन हथियारों के अलावा 591 मैगजीन और हजारों राउंड गोलियां बरामद हुई है।
Next Story
epmty
epmty