कश्मीर में 120 जगह छापे- मिले सिमकार्ड डिजिटल डिवाइस- 2 अफसर बर्खास्त

श्रीनगर। आतंकियों के पाकिस्तानी नेटवर्क पर बड़ी चोट करते हुए तकरीबन एक सैकड़ा से भी अधिक ठिकानों पर मारे गए छापे में सिम कार्ड एवं डिजिटल डिवाइस आदि बरामद किए गए हैं। कार्यवाही को लेकर आतंकियों के मददगार दो पुलिस अधिकारियों को विभाग से बर्खास्त कर दिया गया है।
रविवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ जनपद में आतंकवादियों से संबंध रखने और उनकी मदद करने के आरोपी दो पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है। पुलिस विभाग से बर्खास्त किए गए पुलिस अधिकारियों की पहचान मोहम्मद अब्बास और अब्दुल लतीफ के रूप में हुई है। अब्दुल लतीफ आतंकियों के संपर्क में रहकर उनकी मदद कर रहा था।
बर्खास्त किया गया पुलिस अधिकारी फिलहाल डोडा जेल में बंद है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह छापामार कार्रवाई जम्मू कश्मीर पुलिस, काउंटर इंटेलीजेंस कश्मीर और नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी द्वारा संयुक्त रूप से अंजाम दी गई है।

छापामार कार्यवाही के दौरान बड़े पैमाने पर मोबाइल फोन, डिजिटल डिवाइस, सिम कोड और अन्य सामग्री जप्त की गई है। जांच एजेंसियों के मुताबिक यह ऑपरेशन खास खुफिया इनपुट के आधार पर अंजाम दिया गया है।
जानकारी मिली थी कि फिलहाल जेल में बंद और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बैठे आतंकियों के रिश्तेदार कश्मीर के कुलगाम, बडगाम और सोफिया जैसे दूर दराज के इलाकों से उनके संपर्क में है। तलाशी ऑपरेशन के दौरान गांदरबल में 60 से भी ज्यादा लोगों के घरों की तलाशी ली गई है।


