तंबाकू गोदाम पर छापा-मिला कोडीन सिरप का जखीरा-फौजी समेत 4 अरेस्ट

तंबाकू गोदाम पर छापा-मिला कोडीन सिरप का जखीरा-फौजी समेत 4 अरेस्ट
  • whatsapp
  • Telegram

एटा। उत्तर प्रदेश विधानसभा में जिस समय कोडीन कफ सिरप को लेकर हंगामा चल रहा था, उससे कुछ घंटे पहले नारकोटिक्स टीम ने पुलिस को साथ लेकर तंबाकू के गोदाम पर छापामार कार्यवाही करते हुए वहां से कोडीन सिरप का जखीरा बरामद किया है।

सोमवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक आगरा की एंटी नारकोटिक्स टीम ने अलीगंज थाना पुलिस को साथ लेकर संयुक्त रूप से नगली बनी स्थित एक गोदाम पर छापा मार कार्रवाई करते हुए वहां से 47 पेटी कोडीन सिरप बरामद किया है। जानकारी मिल रही है कि कोडीन सिरप की यह बड़ी खेप बद्दी की कंपनी विंग्स का बनाया हुआ है। सिरप के रैपर से बैच नंबर को खरोच कर नष्ट किया गया था।

फिलहाल अलीगंज थाना पुलिस और आगरा की नारकोटिक्स टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए इस मामले में चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। नारकोटिक्स के पुलिस उपाधीक्षक उमेश पवार, अलीगंज क्षेत्राधिकारी नीतिश गर्ग और नारकोटिक्स के पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद मिश्रा के नेतृत्व में की गई इस बड़ी कार्यवाही के बाद पुलिस और नारकोटिक्स ने बरामद नकली कफ सिरप को सील करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top