गोयल ग्रुप की चीनी मिलों पर छापा-मंसूरपुर मिल में रेड मारने पहुंचे अफसर

मुजफ्फरनगर। गोयल ग्रुप की मंसूरपुर स्थित चीनी मिल समेत संभल, बरेली और बिजनौर आदि की चीनी मिलों पर छापामार कार्रवाई करने को आयकर विभाग के अधिकारी कई गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे हैं। गोयल ग्रुप की चीनी मिलों पर सवेरे से छापा मार कार्यवाही की गई की जा रही है।

बुधवार को जनपद मुजफ्फरनगर की धामपुर बायो ऑर्गेनिक चीनी मिल की मंसूरपुर यूनिट पर आयकर विभाग की टीम द्वारा छापा मार कार्यवाही शुरू की गई है।
सवेरे 8:00 बजे शुरू हुई यह छापा मार कार्यवाही लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि कई गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे अधिकारियों की टीम ने चीनी मिल के यूनिट हेड के दफ्तर में पहुंचकर दस्तावेजों की जांच शुरू करते हुए उन्हें अपने कब्जे में ले लिया और अधिकारियों से पूछताछ की।
इस दौरान टीम के साथ पहुंचे सीआईएसएफ के जवानों ने मोर्चा संभालते हुए मिल परिसर में अपनी सुरक्षा में लेते हुए किसी के आने जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। सुरक्षा के मददेनजर सीआईएसएफ के जवानों को पूरे मिल परिसर में तैनात किया गया है।

जानकारी मिल रही है कि गोयल ग्रुप की चीनी मिलों पर टैक्स चोरी का आरोप है। संभल में भी 60- 70 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे 100 से भी ज्यादा अधिकारियों ने पूरे मिल परिसर को अपने कब्जे में ले लिया है।
शुगर मिल कारोबारी गौरव गोयल के गोयल ग्रुप की संभल जिले के रजपुरि की धामपुर शुगर मिल, असमोली की धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड, बरेली के मीरगंज में धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड और बिजनौर की एक यूनिट में भी छापामार कार्यवाही का काम चल रहा है।


