दलित हरिओम के घर पहुंचे राहुल परिवार से मिले- पहले वायरल हुआ था..

दलित हरिओम के घर पहुंचे राहुल परिवार से मिले- पहले वायरल हुआ था..

कानपुर। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने फतेहपुर पहुंचकर रायबरेली के ऊंचाहार में भीड़ द्वारा चोर समझ कर की गई हरिओम वाल्मीकि की हत्या के बाद उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अपराध इस परिवार ने नहीं किया है, बल्कि इनके खिलाफ किया गया है, परंतु ऐसा लग रहा है जैसे यह लोग अपराधी हैं? क्योंकि इन्हें घर में बंद करके रखा गया है।

शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रायबरेली के ऊंचाहार में भीड़ हिंसा में मारे गए दलित हरिओम वाल्मीकि के घर पहुंच कर उसके परिजनों से मुलाकात की।


मुलाकात से पहले परिवार के इनकार का बयान वायरल हुआ था, बयान में कहा गया था कि वह राजनीति नहीं चाहते हैं, क्योंकि वह कार्यवाही से संतुष्ट है। परिवार ने वायरल हुए बयान में राहुल से मिलने से इनकार कर दिया था। राहुल गांधी के फतेहपुर पहुंचने से पहले विरोध में पोस्टर भी लगाए गए थे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात हो चुकी है और उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।

उन्होंने कहा है कि कांग्रेस परिवार को न्याय दिलाने के लिए अदालत तक पीड़ित परिवार की मदद करेगी। परिजनों ने अभी तक पुलिस पकड़ से दूर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार के दबाव में पुलिस और प्रशासन ने मुझे हरिओम वाल्मीकि के पिता से मिलने नहीं देने का पूरा प्रयास किया था।

Next Story
epmty
epmty
Top