परमिशन नहीं होने के बावजूद छात्रावास पहुंचे राहुल-12 मिनट में संबोधन..

परमिशन नहीं होने के बावजूद छात्रावास पहुंचे राहुल-12 मिनट में संबोधन..

दरभंगा। तमाम जद्दोजहद के बावजूद बिहार पुलिस कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को डॉक्टर अंबेडकर छात्रावास पहुंचने से नहीं रोक सकी है। प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद अंबेडकर छात्रावास पहुंचे सांसद ने छात्रों को संबोधित किया।

बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन की ओर से दरभंगा के अंबेडकर छात्रावास में स्टूडेंट संवाद की परमिशन नहीं मिलने के बावजूद राहुल गांधी ने दरभंगा के अंबेडकर छात्रावास पहुंचकर स्टूडेंट को संबोधित किया।

सवेरे से चल रही नोंक-झोंक के बीच डॉक्टर अंबेडकर छात्रावास पहुंचे सांसद राहुल गांधी स्टूडेंट के साथ संवाद तो नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने मंच से छात्रों को संबोधित किया।


एनएसयूआई के शिक्षा संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे सांसद राहुल गांधी ने 12 मिनट के भीतर अपने संबोधन को खत्म कर दिया।

इस दौरान उन्होंने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भी लहराई। कार्यक्रम स्थल पर तकरीबन 15 मिनट तक रुके सांसद राहुल गांधी बाद में दरभंगा से पटना के लिए निकल गए।

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि 24 घंटे स्टूडेंट पर अत्याचार हो रहे हैं और पेपर लीक होने का सिलसिला चल रहा है। हालात ऐसे हैं कि स्टूडेंट को बोलते नहीं दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सही तरीके से जातीय गणना होनी चाहिए, क्योंकि देश की 90% आबादी के लिए इस देश में कोई रास्ता नहीं है।

Next Story
epmty
epmty
Top