बारिश के बीच राहुल गांधी का भाषण- सभा में चली गई एक शख्स की जान

औरंगाबाद। बिहार में मतदाता सूचियों के रिवीजन के खिलाफ निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा के गया जी पहुंचने के बाद आयोजित की गई जनसभा को राहुल गांधी ने भारी बारिश के बीच संबोधित किया। सभा में शामिल एक व्यक्ति की दिल का दौरा पढ़ने से मौत हो गई है।
बिहार के गया जी स्थित खालिस पार्क चौक पर वोटर अधिकार यात्रा के अंतर्गत आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव और उसके केवल चार महीने बाद हुए विधानसभा चुनाव के बीच इलेक्शन कमिशन ने जादूई तरीके से एक करोड़ नए मतदाता जोड़ दिए। जिससे इंडिया गठबंधन का वोट प्रतिशत तो कम नहीं हुआ और वोट उतने ही रहे।

लेकिन जहां नए मतदाता जोड़े गए वहां पर भाजपा को जीत हासिल हुई, यानी महाराष्ट्र और हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान वोट चुराए गए।
इस दौरान राहुल गांधी ने लोगों को संविधान दिखाते हुए कहा कि यह भारत माता का संविधान है और इसमें 3000 साल पुरानी आवाज है, जब यह लोग वोट चोरी करते हैं तो संविधान की आत्मा पर आक्रमण होता है।
वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पंचानपुर में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को देखने पहुंचे 58 वर्षीय शिवनारायण पासवान की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान भीड़ में शामिल शिवनारायण पासवान अचानक बेहोश होकर गिर पड़े, मौके पर मौजूद लोग उन्हें तुरंत उठाकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद शिवनारायण को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों का कहना है कि शिवनारायण पासवान की मौत हार्ट अटैक से हुई है।