वोटर अधिकार यात्रा का विरोध कर रहे BJP नेताओं को राहुल की फ्लाइंग किस

नवादा। वोटर अधिकार यात्रा का विरोध करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगा रहे भाजपा नेताओं को राहुल गांधी ने फ्लाइंग किस दी और मुस्कुराते हुए वहां से निकल गए।
मंगलवार को नवादा पहुंची लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का विरोध करते हुए भाजपा नेताओं ने मौके पर पहुंचकर मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।

वोटर अधिकार यात्रा के तीसरे दिन गया जी से चलकर नवादा पहुंचे राहुल गांधी ने विरोध कर रहे भाजपा नेताओं को देखकर अपनी गाड़ी रूकवाई और उन्हें थम्स अप किया। फिर उन्हें फ्लाइंग किस देते हुए राहुल गांधी वहां से मुस्कुराते हुए निकल गए।
इससे पहले राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव का काफिला अचानक से वजीरगंज ब्लॉक में रुका और यहां से 500 मीटर अंदर मणिनी गांव में पहुंचा, यहां देवी मंदिर में उन्होंने स्थानीय पब्लिक से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जानने के साथ उनसे समस्याएं भी पूछी।