राहुल गांधी का बाद आरोप- हरियाणा में चोरी हुए 25 लाख वोट

नई दिल्ली। वोट चोरी के आरोपों को लेकर हाइड्रोजन बम फोड़ने को बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि हरियाणा में हुए चुनाव में 25 लाख वोट चोरी हुए। डालचंद नामक व्यक्ति जो उत्तर प्रदेश में वोटर है वह और उनका बेटा भी हरियाणा में वोटर है, ऐसे हजारों की तादाद में लोग है।
बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वोट चोरी के अपने आरोप दोहराते हुए दावे के पक्ष में कई बातें भी बताई। राहुल गांधी ने मतदाताओं के फर्जी फोटो और फर्जी मकान के पतो पर इस दौरान सवाल भी उठाए।

प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में राहुल गांधी ने कई राज्यों के एग्जिट पोल दिखाते हुए कहा कि हरियाणा, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में वोट चोरी पकड़ी गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में एग्जिट पोल में कांग्रेस की जीत दिखाई गई थी और भी कई अन्य जगह ऐसी है जिसके नतीजे पेश किए गए। लेकिन हमें बाद में वोट चोरी की शिकायतें मिली।
राहुल गांधी ने इस दौरान एक महिला की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि अलग-अलग नाम से एक महिला के हरियाणा में 10 जगह 22 मर्तबा वोट डाला है।
उन्होंने दावा किया है कि अलग-अलग नाम से 10 जगह 22 मर्तबा वोट डालने वाली यह महिला एक ब्राजील मॉडल है, जिसने विमला, स्वीटी और सरस्वती आदि नाम से वोट डाला।
उन्होंने कहा कि यह खेल बूथ स्तर पर नहीं हो रहा है बल्कि सेंट्रलाइज्ड ऑपरेशन है। राहुल गांधी ने कहा कि हमारे पास एच फाइल्स है यह इस बारे में है कि कैसे एक पूरा राज्य चुरा लिया गया है? हमेशा शक है कि यह सिर्फ अलग-अलग सीटों पर नहीं हो रहा है बल्कि राज्य और नेशनल स्तर पर हो रहा है।


