राहुल को जान से मारने की धमकी- कांग्रेस ने भेजी गृहमंत्री को चिट्ठी

नई दिल्ली। टेलीविजन पर आयोजित की गई बहस के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व नेता की ओर से सांसद राहुल गांधी को दी गई जान से मारने की धमकी का जिक्र करते हुए कांग्रेस महासचिव की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री को भेजी गई चिट्ठी में भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ तुरंत कार्यवाही नहीं होना राहुल गांधी के खिलाफ हिंसा की मिली भगत बताया गया है।
सोमवार को कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसी महीने की 28 सितंबर को गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर भेजी है, जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व नेता प्रिंटू महादेव की टीवी पर हुई बहस के दौरान राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने का जिक्र किया गया है।
चिट्ठी में कहा गया है कि भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ तुरंत कार्यवाही नहीं होना राहुल गांधी के खिलाफ हिंसा में मिली भगत माना जाएगा।
कांग्रेस महासचिव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भेजी चिट्ठी में यह भी लिखा है कि यह धमकी किसी छोटे पदाधिकारी की लापरवाही भरा एक्शन नहीं है बल्कि यह जानबूझकर फैलाए गए नफरत के जहरीले वातावरण का असर है जो विपक्ष के नेता को असुरक्षित बनाता है।
उन्होंने कहा है कि अब यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप इस बात को बताएं कि आपकी पार्टी और सरकार कौन सी विचारधारा के पक्ष में है?
उल्लेखनीय है कि केरल में एक न्यूज़ चैनल पर लद्दाख में हुई हिंसा को लेकर लाइव बहस चल रही थी, इसी दौरान भाजपा की तरफ से शामिल होने आए पूर्व एबीवीपी नेता प्रिंटू महादेव ने कहा था कि राहुल गांधी को सीने में गोली ठोक दी जाएगी।