बाढ़ पीड़ितों से मिलने को राहुल गांधी अमृतसर से अजनाला के लिए रवाना

अमृतसर। बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करने के लिए पंजाब पहुंचे राहुल गांधी ने अमृतसर एयरपोर्ट से अजनाला के लिए रवानगी की है, जहां वह बाढ़ से पीड़ित लोगों से मुलाकात करेंगे।
सोमवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचकर अजनाला के लिए रवानगी की है। जिस गाड़ी में राहुल गांधी सवार है, उसे खुद पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग चला रहे हैं। इसके अलावा उनके साथ पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा भी मौजूद है।
बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करने के लिए राहुल गांधी आज गुरदासपुर और पठानकोट भी जाएंगे।
उल्लेखनीय कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 दिन पहले पंजाब का दौरा किया था और उन्होंने राज्य के हालातों को देखते हुए पंजाब को 1600 करोड रुपए की मदद का ऐलान किया था, जिसे पंजाब सरकार ने ऊंट के मुंह में जीरा करार दिया था।