राहुल गांधी को एमपी MLA कोर्ट से राहत के तौर पर मिली जमानत

रांची। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को एमपी एमएलए कोर्ट से राहत के तौर पर जमानत मिल गई है। अदालत में जब राहुल गांधी से पूछा गया कि क्या आपने गृहमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है तो मना किए जाने के बाद अदालत ने राहुल गांधी को जमानत दे दी।
बुधवार को चाईबासा की एमपी एमएलए कोर्ट में पहुंचे कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दायर की याचिका की बाबत सुप्रियो तिग्गा की बेंच में सुनवाई की गई।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए जाने के मामले को लेकर हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने जब राहुल गांधी से पूछा कि क्या आपने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है? तो राहुल गांधी ने कहा कि मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
अदालत ने राहुल गांधी का बयान दर्ज करने के बाद कांग्रेस सांसद को जमानत दे दी। अब इस याचिका पर गवाही का सिलसिला शुरू होगा।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरुद्ध आपत्तिजनक बयान देने के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रताप कटिहार की ओर से दायर की गई याचिका को लेकर याचिकाकर्ता के वकील ने कहा है कि अब इस मामले में गवाही की प्रक्रिया चलेगी।
अदालत की कार्यवाही पूरी होने के बाद सीधे टाटा कॉलेज मैदान पहुंचे राहुल गांधी ने यहां से राजधानी दिल्ली के लिए उड़ान भरी।