रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पीडब्ल्यूडी का JE मुंह ढककर निकला

सहारनपुर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित की गई सड़क निर्माण का बिल पास करने की एवज में₹50000 की रिश्वत लेने वाले लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ अरेस्ट किया है। गिरफ्तारी के बाद जूनियर इंजीनियर खुद को मुंह दिखाने लायक नहीं समझते हुए अपने मुंह पर कपड़ा ढककर निकला।
एंटी करप्शन की टीम ने लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर नीरज कुमार को₹50000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार थाना नकुड क्षेत्र के गांव सहाबा माजरा के रहने वाले ठेकेदार धीर सिंह ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत एक सड़क का निर्माण किया था, जिसके पेमेंट को लेकर ठेकेदार विभाग के लगातार चक्कर काट रहा था। ठेकेदार के बिल में गलती बता कर जूनियर इंजीनियर नीरज कुमार द्वारा उससे रिश्वत की डिमांड की जा रही थी।

जूनियर इंजीनियर की कार गुजारी से परेशान हुए ठेकेदार धीर सिंह ने एंटी करप्शन टीम से जब संपर्क किया तो टीम ने प्लान तैयार कर जूनियर इंजीनियर पर नजर रखनी शुरू कर दी।
पिछले 15 दिन से जूनियर इंजीनियर की रेकी कर रही एंटी करप्शन की टीम लगातार दफ्तर में भी इनपुट खंगाल रही थी, इसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने आरोपी को पकड़ने का प्लान बनाया।
ठेकेदार ने जूनियर इंजीनियर को फोन कर उससे संपर्क स्थापित किया, आरोपी जूनियर इंजीनियर ने ठेकेदार को देहरादून रोड स्थित पीडब्ल्यूडी के दफ्तर में बुलाया। जब ठेकेदार दफ्तर में पहुंचा और उसने जूनियर इंजीनियर को ₹50000 दिए तो रिश्वतखोर ने घूस में मिली रकम जब में रख ली।
इसी दौरान मौके पर पहुंची एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वतखोर जूनियर इंजीनियर को पकड़ लिया, एंटी करप्शन की टीम ने जब जूनियर इंजीनियर को गाड़ी में बैठाया तो खुद को मुंह दिखाने लायक नहीं मानते हुए जूनियर इंजीनियर ने अपने मुंह पर कपड़ा ढका और गाड़ी तक पहुंचा।
सदर बाजार थाने ले जाएं गये जूनियर इंजीनियर के हाथ जब पानी में धुलवाए गए तो वह रिश्वत में रंगे हुए पाए गए। आरोपी जूनियर इंजीनियर के खिलाफ थाना सदर बाजार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।