PWD ने मजार तोड़ रास्ता किया समतल- आड में किया गया अतिक्रमण भी साफ

वाराणसी। सड़क के बीच बनी मजार को तोड़ते हुए लोक निर्माण विभाग ने रास्ते को समतल कर दिया है, मजार की आड़ में किया गया अतिक्रमण भी उसके हटते ही साफ हो गया है, जिसके चलते अब लोगों को आवागमन में भारी सहूलियत मिल गई है।
बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में लोक निर्माण विभाग की ओर से की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत ट्रेड फैसिलिटी सेंटर को जाने वाले भोजूबीर- सिंधोरा मार्ग पर सड़क के बीच बनी सैयद बाबा की मजार को हटा दिया गया है।

लोक निर्माण विभाग ने सड़क के बीच बनी मजार को हटाने के साथ उस स्थान को भी समतल कर दिया है, मजार की आड़ में किए गए अतिक्रमण से आवागमन में बाधित बड़ा हो रही थी, मजार को हटाने के साथ लोक निर्माण विभाग ने इसकी आड़ में किए गए अतिक्रमण को भी हटा दिया गया है। जिसके चलते संकरा दिखाई देने वाला रास्ता अब खूब चौड़ा दिखाई दे रहा है।

उल्लेखनीय कि मजार को हटाने के लिए कई बार स्थानीय लोगों द्वारा प्रदर्शन भी किया गया था। 20 जुलाई को जिस समय जिला प्रशासन की ओर से सर्किट हाउस परिसर स्थित लाट शाही मजार की आड़ में किए गए अतिक्रमण को हटाया गया था, उसी समय से सड़क पर मौजूद सैयद बाबा की मजार को हटाने की मांग चल रही थी।