पंजाब में 30 मिनट के लिए छाया अंधेरा- ब्लैकआउट ड्रिल में नहीं दिखाई...

चंडीगढ़। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष व्यक्तियों की मौत के बाद भारत में चल रही पाक पर हमले की आशंका के बीच मंगलवार को पंजाब में ब्लैक आउट एक्सरसाइज पूरी की गई है।
मंगलवार को फिरोजपुर कैंट थाने के एसएचओ गुरजंट सिंह ने बताया है कि सोमवार की रात 9:00 बजे से लेकर 9:30 बजे तक इलाके में ब्लैकआउट किया गया था।
वरिष्ठ अधिकारियों से आदेश मिलते ही पूरे इलाके की लाइट बंद कर दी गई थी, इस दौरान अगर कोई वाहन लाइट जलाकर सड़क पर जाता हुआ दिखाई दिया तो उसकी लाइट को भी बंद कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि पुलिस किसी भी चुनौती का सामना करने को पूरी तरह अलर्ट है और थाना क्षेत्र के सभी चौराहों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए कायराना हमले के बाद से पाकिस्तान पर अटैक की आशंका वातावरण में तैर रही है।