मिली महंत से आशीर्वाद की सजा- सपा ने राष्ट्रीय सचिव को पद से हटाया

मिली महंत से आशीर्वाद की सजा- सपा ने राष्ट्रीय सचिव को पद से हटाया

लखनऊ। हनुमानगढ़ी के महंत से आशीर्वाद लेने वाली महिला विंग की राष्ट्रीय सचिव को समाजवादी पार्टी ने पद से हटा दिया है। तकरीबन 7 लाख फॉलोअर वाली सपा महिला विंग की राष्ट्रीय सचिव रही महिला इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है।

मंगलवार को समाजवादी पार्टी की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत पार्टी की महिला विंग की राष्ट्रीय सचिव मुस्कान मिश्रा को उनके पद से हटा दिया गया है।

बताया जा रहा है कि सपा महिला सभा के राष्ट्रीय सचिव के पद से बेदखल की गई मुस्कान मिश्रा ने अयोध्या के हनुमानगढ़ी पहुंचकर वहां के महंत राजू दास से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया था।


महंत से मुलाकात और उनके आशीर्वाद की तस्वीर सामने आने के बाद एक्टिव मोड में आई समाजवादी पार्टी ने कुछ घंटे बाद ही मुस्कान मिश्रा को सपा महिला सभा के राष्ट्रीय पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया।

उल्लेखनीय है कि महाकुंभ-2025 के दौरान हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक रहे मुलायम सिंह यादव को लेकर अपशब्द कहते हुए उन्हें कठमुल्ला कहा था।

बताया जा रहा है कि हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास से की गई मुस्कान मिश्रा की मुलाकात को लेकर अखिलेश यादव ने नाराजगी जताई थी, पार्टी मुखिया की नाराजगी के बाद एक्शन में आई समाजवादी पार्टी ने महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव मुस्कान मिश्रा को उनके पद से हटाने का फरमान जारी कर दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top