पूजा स्पेशल ट्रेने कम करेंगी प्रतीक्षारत यात्रियों की मुश्किलें

पूजा स्पेशल ट्रेने कम करेंगी प्रतीक्षारत यात्रियों की मुश्किलें

प्रयागराज, त्योहारी मौसम में यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर उत्तर मध्य रेलवे पूजा स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ायेगा। रेलवे के सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि दशहरा ,दिवाली, और छठ के मौके पर लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए इस बार उत्तर मध्य रेलवे पूजा स्पेशल ट्रेनो का संचालन करेगा। यह ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, छिवकी, कानपुर सेंट्रल और गोविंदपुरी स्टेशनों से संचालित होंगी। जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। ट्रेनों का संचालन सितंबर से नवंबर तक होगा।

उन्होने बताया कि 48 पूजा स्पेशल प्रयागराज डिवीजन से संचालित होंगी। इन ट्रेनों के माध्यम से दक्षिण भारत के साथ अहमदाबाद, पुणे, मुंबई, सूरत आदि को जोड़ा जाएगा। अगर इन ट्रेनों में यात्रियों की वेटिंग लिस्ट की सूची बढ़ती है तो पूजा स्पेशल की संख्या बढ़ाई जाएगी।

उत्तर मध्य रेलवे के पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर इस बार काफी संख्या में पूजा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। 21 सितंबर से 30 नवंबर तक करीब 150 पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके माध्यम से 2024 अतिरिक्त फेरे सुनिश्चित किए जाएंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top