हथियारों की नोंक पर PTI नेता का अपहरण- गाड़ी से खींचकर कार में डाला

पेशावर। गाड़ी में सवार होकर पहुंचे हमलावरों ने हथियारों की नोक पर पीटीआई नेता की गाड़ी को रूकवाते हुए उसे उसकी गाड़ी से उतार कर अपनी कर में डाल लिया और मौके से फरार हो गए। घटना के संबंध में कैंटोनमेंट पुलिस थाने में फिर दर्ज की गई है।
मंगलवार को पाकिस्तान के पेशावर में ईस्ट कैंटोनमेंट पुलिस थाने में देश के मुख्य विपक्षी दल पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के नेता जावेद सनम के अपहरण की बाबत एफआईआर दर्ज की गई है।
बताया जा रहा है कि देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की सोशल मीडिया टीम के सदस्य सनम जावेद का सोमवार की देर रात पेशावर के संवेदनशील रेड जोन क्षेत्र की भीड़भाड़ वाली सड़क पर उस समय अपहरण कर लिया गया आज जब वह अपनी गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि इसी दौरान दूसरी गाड़ी में सवार होकर पहुंचे हमलावरों ने रास्ता रोककर उनकी गाड़ी रूकवाई और गाड़ी के रुकते की पीटीआई नेता को उनकी गाड़ी से जबरदस्ती बाहर खींच लिया और अपनी कार में धकेल दिया। इसके बाद हमलावर मौके से भाग निकले।
मंगलवार को जावेद के साथी हीरा बाबर की शिकायत पर आज ईस्ट कैंटोनमेंट पुलिस थाने में इस बाबत एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता हीरा बाबर ने पीटीआई नेता के अपहरण की घटना को कानून व्यवस्था की बड़ी लापरवाही बताते हुए कहा है कि इस प्रकार की घटनाएं शहर में पुलिस की क्षमता पर गंभीर सवाल उठाती है।