कई जगह कर्फ्यू के बाद भी काठमांडू में प्रदर्शन जारी- भारतीयों के लिए..

काठमांडू। राजधानी समेत कई जनपदों में लगाए गए अनिश्चितकालीन कर्फ्यू के बावजूद दिन निकलते ही एक बार फिर से प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं। इस बीच काठमांडू में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन को देखते हुए विदेश मंत्रालय की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में नेपाल में रहने वाले भारतीय लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
मंगलवार को भी नेपाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगे प्रतिबंध को हटाने के बाद भी ओली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की भड़की आग शांत नहीं हुई है। कथित भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हाल ही में लगाए गए प्रतिबंध को लेकर सरकार के खिलाफ सोमवार को बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने वाली भीड़ एक बार फिर से मंगलवार को दिन निकलते ही सड़कों पर उतर आई है।
नेपाल की राजधानी काठमांडू समेत कई जनपदों में अधिकारियों की ओर से अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है। काठमांडू जिला प्रशासन दफ्तर की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत राजधानी शहर में सवेरे 8:30 से अगली सूचना तक कर्फ्यू का आदेश जारी किया गया है।
इस बीच काठमांडू में बड़े पैमाने पर हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए विदेश मंत्रालय की ओर से भारतीयों के संदर्भ में जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि नेपाल में रहने वाले भारतीय लोग सावधानी बरतें।