स्मार्ट मीटर का विरोध जारी- JE से धक्का मुक्की-12 लोगों पर..

बिजनौर। बिजली उपभोक्ता स्मार्ट मीटर लगाने का लगातार विरोध कर रहे हैं जबकि बिजली विभाग लोगों के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाने पर अड़ा हुआ है। चांदपुर में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर हुए विवाद में जूनियर इंजीनियर के साथ धक्का मुक्की की गई, विभाग की ओर से अब इस मामले को लेकर 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
दरअसल जनपद बिजनौर के चांदपुर कस्बे के मोहल्ला रफी सराय में बिजली विभाग की टीम उपभोक्ताओं के घरों पर लगे पुराने मीटरों के स्थान पर स्मार्ट मीटर लगाने को पहुंची थी।
इस दौरान इकट्ठा हुई पब्लिक ने स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध शुरू कर दिया, जिसके चलते थाने पहुंची बिजली विभाग के अधिकारियों की टीम ने अपने साथ धक्का मुक्की होने सहित अन्य आरोप लगाए।
अवर अभियंता दीपक कुमार जायसवाल की ओर से पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है की बिजली विभाग की टीम नफीस पहलवान वाली गली में स्मार्ट मीटर लगाने गई थी, लेकिन वहां परवेज आलम ने विवाद शुरू कर दिया।
टीम ने समझाने की कोशिश की तो परवेज तथा 11 अन्य लोगों ने विद्युत विभाग के स्टाफ के साथ गाली गलौज की और आरोपियों ने जूनियर इंजीनियर के कपड़े भी खींची।
उधर स्थानीय लोगों का कहना है कि स्मार्ट मीटर में अनेकों खामियां हैं, इनमें पुराने मीटरों की तुलना में चार गुना बिल आता है, बिजली विभाग के अधिकारी उपभोक्ताओं को परेशान करते हैं, इसलिए स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया जा रहा है।
जूनियर इंजीनियर की शिकायत पर पुलिस ने परवेज आलम और उसके भाई तथा 10 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।