परशुराम मूर्ति का प्रस्ताव पास- मंत्री कपिल को समाज ने किया सम्मानित

मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद के बोर्ड की बैठक में पालिका प्रांगण में भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना का प्रस्ताव पास किया गया। ब्राह्मण एवं त्यागी समाज के लोगों ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल को उनके आवास पर पहुंच कर इसके लिए धन्यवाद दिया और उन्हें सम्मानित किया।

नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में रखे गए पालिका परिसर में भगवान परशुराम की प्रतिमा लगाने के प्रस्ताव को पास कर दिया गया है। पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप समेत 55 सभासदों ने एकमत से इस प्रस्ताव को पास किया है।

जानकारी होने पर ब्राह्मण और त्यागी समाज के प्रतिष्ठित लोग प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं उधमशीलता मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के आवास पर पहुंचे और पालिका परिसर में भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापना के लिए किए गए उनके प्रयासों को जमकर सराहा और उन्हें सम्मानित किया।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल को तिलक करने के बाद शाॉल ओढ़ाते हुए ब्राह्मण एवं त्यागी समाज ने उन्हें सम्मानित किया।

इस मौके पर मंत्री कपिल देव ने कहा कि मैं खुद को सौभाग्य शाली समझता हूं कि मुझे सर्व समाज का प्यार आशीर्वाद और सम्मान मिलता रहा है।
ब्राह्मण और त्यागी समाज ने कहा कि मंत्री कपिल देव अग्रवाल हमारे परिवार का हिस्सा है, जहां भी कभी जरूरत पड़ेगी मंत्री कपिल देव अग्रवाल के साथ ब्राह्मण और त्यागी समाज खड़ा मिलेगा।