कार की टक्कर से स्कूटी को गिराकर प्रॉपर्टी डीलर का पीट पीटकर मर्डर

कार की टक्कर से स्कूटी को गिराकर प्रॉपर्टी डीलर का पीट पीटकर मर्डर

सहारनपुर। एक्टिवा पर सवार होकर जा रहे प्रॉपर्टी डीलर को कार की टक्कर मारकर नीचे गिराने के बाद हमलावरों ने उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी गई है। आरोपियों के फरार होने के बाद मिली सूचना पर पहुंचे परिजन प्रॉपर्टी डीलर को उठाकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

महानगर के मंडी थाना क्षेत्र में सरेआम अंजाम दी गई मर्डर की घटना के अंतर्गत अंतर्गत झोटेवाला मोहल्ले का रहने वाला हाजी रईस अपने दोस्त फैसल के साथ बुधवार की देर रात एक्टिवा पर सवार होकर 12 फुटा रोड से होते हुए घर आ रहा था। इसी दौरान पीछे से आई सफेद रंग की गाड़ी ने हाजी रईस के एक्टिवा में जोरदार टक्कर मार दी।

पीछे से अचानक लगी टक्कर के बाद हाजी रईस और उसका दोस्त नीचे गिर गए, अभी वह उठने भी नहीं पाए थे कि मौके पर रुकी गाड़ी से उतरे चार लोगों में से एक ने फैसल की कनपटी पर तमंचा तान दिया और तीन अन्य ने हाजी रईस को उठने का मौका दिए बगैर उसे पीटना शुरू कर दिया। बेरहमी के साथ की गई पिटाई से जब हाजी रईस मरणासन्न हो गए तो कार सवार गाड़ी में बैठकर वहां से फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन प्रॉपर्टी डीलर को अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई।

हाजी रईस के परिजनों ने मर्डर की इस वारदात का आरोप मृतक की बेटी के ससुराल वालों पर लगाया है। परिजनों का कहना है कि हाजी रईस की बेटी का ससुराल पक्ष के लोगों से पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था।

इसी विवाद को लेकर उन्होंने हाजी रईस की पीट पीट कर हत्या की है, पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top