प्रिंसिपल की हत्या के विरोध में राज्यभर में रहे निजी स्कूल बंद

सिरसा। हरियाणा के हिसार के एक निजी स्कूल के प्राचार्य की बीती 10 जुलाई को की गई निर्मम हत्या के विरोध में बुधवार को रोष स्वरूप राज्य के सभी निजी स्कूल बंद रहे।
निजी स्कूल संचालकों ने आज जिला मुख्यालयों पर रोष जाहिर करते हुए जिला उपायुक्तों के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भजेकर स्कूल सेफृटी एक्ट को लागू करने के साथ दिवंगत प्राचार्य जगबीर पानू के परिवार को एक करोड़ आर्थिक मदद व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग रखी। इसी तरह सिरसा में प्राइवेट स्कूल संचालकों ने फेडरेशन ऑफ़ प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और माँग की गई।
एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित मेहताए जिला प्रधान पंकज सिडाना व सहोदया प्रधान राम सिंह यादव इस दौरान बताया कि आज जिस तरह के हालात बन रहे हैंए ऐसे में शिक्षक काम नहीं कर सकता। हिसार में प्रिंसिपल की हत्या के बाद शिक्षक ख़ौफ़ में हैं। स्कूल स्टाफ की मानसिकए सामाजिक और शारीरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की होनी चाहिए। इसलिए हरियाणा में जल्द से जल्द स्कूल सेफ्टी एक्ट पारित किया जाए।
उन्होंने कहा कि दिवगंत शिक्षक जगबीर पानू को शहीद का दिया जाएए परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएए छात्रों व अभिभावकों द्वारा शिक्षकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को रोकने के लिए सख्त क़ानून लागू हो। स्कूल संचालकों ने ज्ञापन सौंपते हुए माँग की हैं कि सरकार इस मामले को गंभीरता से लेकर तुरंत कानून बनाएए ताकि भविष्य में कोई भी शिक्षक या स्कूल स्टाफ ऐसी त्रासदी का शिकार न हो।
इस मौके पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य भूपेन्द्र जैनए ओढ़ा व बड़ागुढ़ा ब्लॉक प्रधान घनश्याम मेहताए रानिया ब्लॉक प्रधान राजारामए जिला उप प्रधान विक्रमजीत सिंहए डबवाली प्रधान विजयंत शर्माए व नाथूसरी चोपटा ब्लाॅक प्रधान रामकृष्ण खोथ भी मौजूद थे।