महाकाल मंदिर में पुजारी और संतों की भिड़ंत- गाली गलौज व हाथापाई

महाकाल मंदिर में पुजारी और संतों की भिड़ंत- गाली गलौज व हाथापाई

उज्जैन। जग प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में पुजारी और संत की आपस में भिड़ंत हो गई। गाली गलौज के साथ नौबत हाथापाई तक पहुंच गई, इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को देख लेने तक की धमकी दे डाली।

बुधवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में संतों एवं मंदिर के पुजारी की आपस में भिड़ंत हो गई, मामला इस कदर आगे बढ़ा कि दोनों में गाली गलौज और धक्का मुक्की के साथ हाथापाई तक हो गई।

घटना के सामने आए सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में आपसी भिड़ंत करने वाले दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध मंदिर प्रशासक को शिकायत दी है। मंदिर प्रबंधन ने सामने आए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।


यह मामला उस समय हुआ जब बुधवार की सवेरे ऋण मुक्तेश्वर मंदिर के गादीपति महंत महावीर नाथ गोरखपुर के महंत शंकर नाथ जी के साथ गर्भ गृह में बाबा महाकाल के दर्शन पूजन को पहुंचे थे।

इस दौरान गर्भ गृह में मौजूद पुजारी महेश शर्मा ने दोनों संतों की वेशभूषा पर जब आपत्ति जताई तो दोनों पक्षों में शुरू हुई बहस विवाद में तब्दील हो गई।

Next Story
epmty
epmty
Top